श्री सीमेंट गोठड़ा नवलगढ़ प्लांट में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा माह का शुभारंभ
श्री सीमेंट गोठड़ा नवलगढ़ प्लांट में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा माह का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : श्री सीमेंट गोठड़ा नवलगढ़ प्लांट परिसर में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर सुरक्षा माह का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया। श्री सतगुरु एन्टरप्राईस से सुभाष ने ध्वजारोहण किया और सभी कर्मचारियों ने सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सुरक्षा शपथ ली। इस कार्यक्रम के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा माह का उद्घाटन हुआ, जिसके तहत एक माह तक विभिन्न सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारखाना प्रबंधक हुकम चंद गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है, और केवल अपनी ही नहीं, बल्कि अपने साथी श्रमिकों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना हर किसी का कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
सुरक्षा विभाग के सुरेश चौधरी ने सुरक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के महत्व से सभी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस सुरक्षा माह के दौरान कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए सुरक्षा स्लोगन, सुरक्षा पोस्टर, तात्क्षणिक भाषण प्रतियोगिता, सेफ्टी बेल्ट पहनने की प्रतियोगिता, सेफ्टी सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, खतरों को पहचानने की प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सुरक्षा माह की शुरुआत के अवसर पर पहले दिन तात्क्षणिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें श्रमिकों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान संजय कुमार स्वामी और अजय शर्मा ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता के बाद, दोनों ने सभी को सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।
यह सुरक्षा माह 4 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा और इस दौरान कर्मचारियों को सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में अवगत कराया जाएगा।