फतेहपुर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई:दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त, ठेले हटाए; व्यापारियों से 200 रुपए शुल्क वसूला
फतेहपुर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई:दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त, ठेले हटाए; व्यापारियों से 200 रुपए शुल्क वसूला

फतेहपुर : फतेहपुर के मुख्य बाजार में नगर परिषद ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ के नेतृत्व में टीम ने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। परिषद की टीम ने मुख्य सड़क के दोनों तरफ लगे ठेलों को हटवाया। दुकानों के बाहर रखा अतिक्रमण का सामान जब्त किया। टीम ने दुकानदारों और ठेला व्यापारियों को चेतावनी दी कि वे भविष्य में दुकानों के आगे और सड़कों पर अतिक्रमण न करें।

नगर परिषद ने बाजार के सभी दुकानदारों से 200 रुपए का शुल्क भी वसूला। आयुक्त अनीता खीचड़ ने बताया कि परिषद पिछले कुछ समय से शहर के विभिन्न हिस्सों में अस्थाई और स्थायी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से आम राहगीरों को राहत मिली है। नगर परिषद की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कस्बे के मुख्य बाजार में अतिक्रमण के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।