[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुजुर्ग पर 13 बार कैची और चाकू से हमला किया:महंगे शौक के चलते की वारदात, हाथ पर लगे कट ने युवती को पकड़वाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बुजुर्ग पर 13 बार कैची और चाकू से हमला किया:महंगे शौक के चलते की वारदात, हाथ पर लगे कट ने युवती को पकड़वाया

बुजुर्ग पर 13 बार कैची और चाकू से हमला किया:महंगे शौक के चलते की वारदात, हाथ पर लगे कट ने युवती को पकड़वाया

अजमेर : अजमेर जिले के नसीराबाद में बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या के मामले में पड़ोसी युवती को नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती ने बुजुर्ग महिला के गहने लूटने के इरादे से कैची और चाकू से करीब 13 बार वार कर नृशंस हत्या की थी। युवती के हाथ पर कट के निशान और गले पर मिले निशानों के बाद सख्ती से पूछताछ की तो वारदात करना कबूल किया। इससे पहले आरोपी वारदात करने के बाद अपने जख्म छुपाते हुए पुलिस के बीच में घूमती रही। पुलिस ने 3 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। मंगलवार को मामले का खुलासा अजमेर एसपी वंदिता राणा की ओर से किया गया।

एसपी वंदिता राणा ने बताया कि 1 मार्च 2025 को नसीराबाद सदर के ग्राम भटियाणी में महिला कमला देवी की गहने लूट कर नृशंस हत्या की गई थी। मामले में महिला के पुत्र त्रिलोक ने नसीराबाद सदर थाने में शिकायत देकर बताया कि उसकी मां घर पर अकेली थी जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू और कैची से चेहरे व गले पर वार कर हत्या कर दी। बाद में मां द्वारा पहने गए आभूषण को लूट कर ले गए। पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल से सबूत जुटाएं थे। मामले में मुकदमा दर्ज कर अलग-अलग टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

500 सीसीटीवी खंगाले, संदिग्ध लोगों से की पूछताछ

एसपी वंदिता राणा ने बताया कि घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पूर्व में चलनाशुदा मुलजिमो का डेटाबेस तैयार कर सैकड़ो लोगों से पूछताछ की गई। परिवादी के घर के आसपास गांव में आने जाने वाले समस्त सीसीटीवी चेक किए गए। 500 से ज्यादा सीसीटीवी चेक करते हुए 200 से ज्यादा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन इस दौरान कुछ भी टीम को कुछ हासिल नहीं हुआ था।

मंगलवार को मामले का खुलासा अजमेर एसपी वंदिता राणा की ओर से किया गया।
मंगलवार को मामले का खुलासा अजमेर एसपी वंदिता राणा की ओर से किया गया।

हाथ पर लगे चाकू के निशान से पकड़ा

एसपी वंदिता राणा ने बताया कि इसके बाद एक टीम को घरों का डोर टू डोर सर्वे करने के लिए निर्देश दिए गए। क्योंकि बुजुर्ग महिला की जिस तरीके से हत्या की गई थी इस दौरान साफ लग रहा था कि आरोपी और मृतका के बीच में काफी संघर्ष भी हुआ है। वारदात में प्रयोग हुआ चाकू भी टेढ़ा हो रखा था। इस दौरान पुलिस टीम मृतक महिला के पड़ोस में रहने वाली युवती के घर पूछी तो वहां युवती और उसकी मां दोनों घर पर थे। युवती से पूछताछ करने पर वह घबरा गई। इस दौरान युवती के हाथ पर एक जख्म भी मिला था। जिसे दूध गर्म करते वक्त जालना बता रही थी। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने वारदात करना कबूल किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए पड़ोसी युवती संजू (20) पुत्री स्वर्गीय रामदेव को गिरफ्तार कर लिया।

महंगे शौक के चलते की वारदात

एसपी वंदिता राणा ने बताया कि युवती के द्वारा संयोजित तरीके से लगभग 15 दिनों से रेकी कर सुनसान घर एवं मृतक महिला कमला को अकेली देखकर चाकू एवं कैची से वार कर नृशंस हत्या कर वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में यह सामने आया कि अपनी आर्थिक इच्छाओं और महंगे शौक पूरे करने के लिए आभूषण लूटने के उद्देश्य से मृत्यु का वृद्ध कमला की नृशंस हत्या की है। मृतक महिला युवती के सामने गहने पहनकर आई थी जिससे वह उसकी नजरों में आ गई।

पुलिस की मौजूदगी में जख्म छुपाती रही

जानकारी के अनुसार हत्या करने के बाद आरोपी तुरंत अपने घर चली गई और खून के निशान साफ कर लिया थे। बाद में जब पुलिस परिवार की सूचना पर पहुंची तो ग्रामीणों की घर के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई थी। भीड़ में आरोपी युवती भी मौजूद थी। हालांकि वह अपने हाथ पर लगा कट और गले पर लगे निशान चुन्नी और कपड़े से छुपाते रही।

Related Articles