आर्मी के जवान की कार पेड़ से टकराई,मौत:4 दिन पहले BSF में तैनात बड़े भाई का एक्सीडेंट में हुआ था निधन; छुट्टी पर आए थे घर
आर्मी के जवान की कार पेड़ से टकराई,मौत:4 दिन पहले BSF में तैनात बड़े भाई का एक्सीडेंट में हुआ था निधन; छुट्टी पर आए थे घर

चूरू : 4 दिन में हुए दो सड़क हादसों में आर्मी और बीएसएफ में तैनात 2 भाइयों की मौत हो गई। बीएसएफ में तैनात बड़े भाई का 26 फरवरी को एक्सीडेंट में निधन हो गया था। आर्मी में तैनात छोटे भाई 28 फरवरी को छुट्टी लेकर घर आए थे। 2 मार्च की रात को छोटे भाई की कार पेड़ से टकरा गई और उनकी भी मौत हो गई। हादसा चूरू जिले के सदर थाना इलाके में हुआ।

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार
थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया- सालम सिंह निवासी गरंडवा गांव, तहसील रामगढ़ शेखावाटी (सीकर) ने रिपोर्ट दी है। उसने बताया- उनके बड़े भाई धर्मेंद्र सिंह (30) रविवार रात को अपने ससुराल घंटेल (चूरू) से गांव आ रहे थे। इस दौरान उनके साथ भतीजा भानुप्रताप सिंह भी था।
रात करीब 9.30 बजे घंटेल और गाजसर के बीच सड़क पर अचानक नीलगाय आ गई और उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। डॉक्टरों ने धर्मेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि भानुप्रताप का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने देर रात को आर्मी जवान के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के लोग और आर्मी के जवान भी मौजूद रहे।
बड़े भाई देवीसिंह की भी सड़क हादसे में हुई थी मौत
सालम सिंह ने बताया- धर्मेंद्र सिंह कश्मीर के डोडा में 10 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) बटालियन में तैनात थे। 26 फरवरी को उनके बड़े भाई देवीसिंह शेखावत (35) की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। देवीसिंह सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कॉन्स्टेबल थे। देवीसिंह शेखावत छुट्टी पर गांव आए थे।
देवी सिंह 25 फरवरी को अपनी मौसी की बेटी की शादी में बगड़ (झुंझुनूं) गए थे। वहां वे बाइक लेकर शादी के कार्ड बांटने गए थे। इस दौरान सामने से आ रही गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बड़े भाई का निधन होने पर धर्मेंद्र सिंह छुट्टी लेकर 28 फरवरी को गांव आए थे।