जिला एवं सेंशन न्यायाधीश व विधिक प्राधिकरण जिला सचिव ने किया उप कारागृह का औचक निरीक्षण
जिला एवं सेंशन न्यायाधीश व विधिक प्राधिकरण जिला सचिव ने किया उप कारागृह का औचक निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : जिला एवं सेशन न्यायाधीश सीकर राजेंद्र कुमार शर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर की सचिव शालिनी गोयल ने सोमवार को उपकारागृह फतेहपुर शेखावाटी का औचक निरीक्षण किया । इस अवसर पर न्यायाधीश शर्मा व गोयल ने जेलर रामचंद्र शर्मा से जेल की व्यवस्था की जानकारी हासिल कर निरीक्षण किया तथा जेल बंद 26 कैदियों से उनकी समस्याओं को सुना। औचक निरीक्षण के दौरान जेल की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई तथा कैदियों ने भी जेल में किसी तरह की समस्या नहीं होने की बात कही । इससे पूर्व उपकारागृह पहुंचने पर न्यायाधीश शर्मा व गोयल का जेल के पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।