बोगीजी मंदिर से खाटू श्याम बाबा की पैदल यात्रा के लिए ग्रुप रवाना
बोगीजी मंदिर से खाटू श्याम बाबा की पैदल यात्रा के लिए ग्रुप रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
डुडलोद : बोगीजी मंदिर से खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए एक पैदल यात्रा ग्रुप रवाना हुआ। यह ग्रुप हर साल की तरह इस बार भी बाबा के दरबार में निशान लेकर पहुंचेगा। इस यात्रा के मुख्य कार्यकर्ताओं में अजय परसरामपुरीया, मुकेश जांगिड़, अयुस परसरामपुरीया, उज्जवल अग्रवाल, हिमांशु जांगिड़, विशाल योगी, धीरज अग्रवाल, कृष्ण परसरामपुरीया और सुनील बीकावत शामिल थे।
डुडलोद नगर वासियों ने इस अवसर पर निशान की पूजा की और फूलों से उनका स्वागत किया। ग्रुप ने बाबा के दरबार में पहुंचकर उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए श्रद्धा भाव से यात्रा शुरू की। इस पैदल यात्रा को लेकर नगरवासियों में जबरदस्त उत्साह है और सभी ने यात्रियों के सुखद और सफल यात्रा की कामना की।