[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दादा कायमखां शहीद स्मारक ददरेवा में आई पी एस ‌ अरशद अली खान का किया अभिनन्दन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दादा कायमखां शहीद स्मारक ददरेवा में आई पी एस ‌ अरशद अली खान का किया अभिनन्दन

दादा कायमखां शहीद स्मारक ददरेवा में आई पी एस ‌ अरशद अली खान का किया अभिनन्दन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय के जाहर पीर गोगा जी एवं दादा नवाब कायमखां साहब की जन्मभूमि एवं गुरु गोरखनाथ की तपोस्थली ददरेवा चुरू में आईपीएस अरशद अली खान पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ ने अपने पूर्वजों की धरती पर बने कायमखानी शहीद स्मारक “निशान -ए -कायम” पर पहुंच कर दादा नवाब कायमखां साहब को याद करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले कायमखानी शहीदों को खिराजे अकीदत पेश की।

इस अवसर पर कायमखानी शहीद स्मारक विकास समिति के अध्यक्ष सद्धीक खान मोडावासी के नेतृत्व में जाहिद हुसैन सरपंच ददरेवा, बजरंग लाल शर्मा पूर्व सरपंच ददरेवा, हिदायत हुसैन पूर्व सरपंच ददरेवा, मुंशी खान अध्यक्ष राजस्थान कायमखानी महासभा चुरू, जंगशेर खान पूर्व सरपंच पिथिसर, इकबाल खान पिथिसर, जाकिर खान केके पूर्व अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मौर्चा चुरू, एडवोकेट सद्दाम खान, रमजान खान, सलामुद्दीन खान सेवानिवृत अध्यापक चुरू, गफूर खान राजगढ़, संत कुमार सिंह पूर्व सरपंच, कैप्टन शमशेर खान, यूसुफ खान, इब्राहिम खान, मेहबूब खान मास्टर, भूरे खान ठेकेदार, मुमताज खान, खुशाल बाबू, शहीद स्मारक के गार्ड दाऊद कुरेशी इत्यादि तथा मोडावासी ग्राम के कायमखानी कौम के गणमान्य सिरदारों एवं ददरेवा ग्राम वासियों द्वारा अरशद अली खान एवं उनकी धर्मपत्नी जरीना खान सरपंच बेसवा का माल्यार्पण कर, साफा बंधवा कर एवं शॉल ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनन्दन किया गया।

अरशद अली खान एवं जरीना खान ने कायमखानी शहीद स्मारक के समूचे परिसर का अवलोकन करते हुए कहा कि कौम के शहीदों की याद में बनाया गया यह स्मारक हम सबके लिए गर्व का विषय है इसके संरक्षण एवं विकास के लिए इसमें सहयोग करना हमारा नैतिक उत्तरदायित्व तो है ही साथ ही हमारा फर्ज भी बनता है।उन्होंने परिसर के रख रखाव एवं मेंटिनेंस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कायमखानी शहीद स्मारक विकास समिति ददरेवा के अध्यक्ष सद्धीक खान मोडावासी एवं राजस्थान कायमखानी महासभा जिला चुरू के अध्यक्ष मुंशी खान की टीम को साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

अरशद अली खान ने भवन की आवश्यक मरम्मत, बाउंड्री वाल की ऊंचाई बढाने, पानी के कुण्ड का जीणोद्धार, पाथवे का पुनर्निर्माण, पार्किंग हेतु शेड, ग्राउंड में पेड पौधे लगाने सहित उद्यान विकसित करने के लिए ददरेवा के वर्तमान सरपंच ज़ाहिद हुसैन से विस्तृत चर्चा की जिस पर जाहिद हुसैन ने पंचायत से होने वाले कार्यों को करवाने की व्यक्तिशः जिम्मेदारी ली है।अरशद अली खान ने कायमखानी शहीद स्मारक के शेष रहे बड़े कार्यों के लिए सामाजिक सहयोग और राज्य सरकार के स्तर से करवाने के लिए उपस्तिथ कौम के प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ सिरदारों से विचार विमर्श किया तथा आश्वस्त किया कि इस हेतु वे स्वयं हर समय उपलब्ध रहेंगे, साथ ही उन्होंने अपनी ओर हर सम्भव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

Related Articles