खंडेला के सीलपुर से ज्ञानपुरा तक बनेगी सड़क:21 करोड़ की आएगी लागत, विधायक ने किया शिलान्यास
खंडेला के सीलपुर से ज्ञानपुरा तक बनेगी सड़क:21 करोड़ की आएगी लागत, विधायक ने किया शिलान्यास

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर से खेड़ी जाजोद जाने वाले पुराने मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य का आगाज हो गया है। खंडेला विधायक सुभाष मील ने शनिवार को ढाल्यावास की चौधरियों की ढाणी में सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। खंडेला विधानसभा के सीलपुर से ज्ञानपुरा तक यह सड़क 32 किलोमीटर लंबी होगी। इसमें चौधरियों की ढाणी तक का रास्ता भी शामिल है। सड़क 5.5 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। इस ढाणी से खेड़ी-जाजोद के रास्ते मे 4 किलोमीटर की डामर सड़क का निर्माण होगा।
विधायक मील ने कहा कि स्थानीय लोग सड़क निर्माण में सहयोग करें। वे अतिक्रमण को स्वयं हटाएं ताकि आवागमन सुगम हो सके। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के बनने से जमीनों की कीमतों में भी वृद्धि होगी। मुकेश बिजारणियां ने बताया कि यह पुरखों का पुराना रास्ता है। पहले यहां प्राइवेट बसें चलती थीं। समय के साथ यह मार्ग जीर्ण-शीर्ण हो गया। नई सड़क बनने से श्रीमाधोपुर, ढाल्यावास, खेड़ी, जाजोद, गोविंदपुरा, पुजारीकबास, सुंदरपुरा, उदयपुरा और पलसाना जैसे गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
कार्यक्रम में हिमांशु जोशी, शंकर लाल चोटिया और मुकेश बुगालिया समेत ढाणी के निवासियों ने विधायक का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया। छालिया वाली जोहड़ी मंदिर के महंत शंकर लाल चोटिया ने हरलाल बिजारणियां और ढाल्यावास सरपंच कैलाश बिजारणियां का भी सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन विजयपाल ने किया।