स्कूटी मिलने से उत्साहित छात्राएं:नीमकाथाना के 11 कॉलेजों की 42 छात्राओं को मिला फायदा, कहा-कॉलेज आने जाने में होगी सहुलियत
स्कूटी मिलने से उत्साहित छात्राएं:नीमकाथाना के 11 कॉलेजों की 42 छात्राओं को मिला फायदा, कहा-कॉलेज आने जाने में होगी सहुलियत

नीमकाथाना : राजस्थान सरकार की कालीबाई भील और देवनारायण स्कूटी योजना के तहत नीमकाथाना में कॉलेज छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में 11 अलग-अलग कॉलेजों की कुल 42 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गईं। इस मौके छात्राओं ने कहा कि इससे उन्हें कॉलेज आने जाने में सहुलियत होगी।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग से 7, जनजातीय विकास विभाग से 9, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से 7, आर्थिक पिछड़ा वर्ग से 9, अल्पसंख्यक विभाग से 2 और देवनारायण स्कूटी योजना के तहत 8 स्कूटी वितरित की गईं। कार्यक्रम में श्री कल्याण राजकीय महिला कॉलेज सीकर के प्राचार्य डॉ. अरविंद महला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला नोडल प्रभारी प्रोफेसर विभाग श्रीवास्तव और डॉ. अमरचंद कुमावत ने भी वितरण में सहयोग किया। लाभार्थी छात्राओं को स्कूटी के साथ रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र और हेलमेट भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में स्कूटी वितरण टीम के प्रोफेसर सुनील कुमार, डॉ. लोकेश कुमार सोनी, प्रोफेसर आशीष शर्मा, दीपेंद्र पारीक, डॉ. संतोष कुमार सक्सेना के साथ छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे।