[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिमला में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिमला में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन

शिमला में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला  : शिमला ग्राम में बालाजी मंदिर के पास चल रही भागवत कथा का सातवें रोज समापन के अवसर पर कथा संयोजक शिक्षाविद कवर सिंह यादव ने बताया की वाणी भूषण दामोदर दास महाराज नें सात दिन तक लगातार विभिन्न चरित्रों के माध्यम से बहुत ही सुंदर व आकर्षक ढंग से लोगों को हंसा हंसा कर लौट पोट कर भागवत कथा का वाचन किया। कथा श्रवण करनें वाले श्रोताओं को कथा श्रवण के सात दिवसीय तक आवश्यक नियमों के बारे में बताते हुए कहा कि कथा श्रवण से मानव जीवन पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है तथा सब रोग दोष दूर हो जाते हैं।

कथा में सात दिन तक वाणी भूषण कथावाचक ने कथा में आए हुए प्रसंगो को बहुत ही अच्छी तरह से प्रस्तुत किया उनकी बहुत ही मधुर वाणी है तथा उनका कथा प्रस्तुत करने का तरीका भी बहुत ही सुंदर है जिससे एक-एक श्रोता के मन में कथा सुनने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है। कथावाचक ने इस कथा में भी श्री कृष्ण जन्म के बारे में तथा भगवान श्री राम के बारे में तथा आए हुए अन्य प्रसंगों के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया तथा यह भी बताया कि इस कथा के माध्यम से आप सबको यह शिक्षा दी जाती है कि आप सभी दान पुण्य करें गौ माता को प्रतिदिन रोटी दें व घर पर आए हुए याचक को कभी भी निराश नहीं भेजें अगर आप इन सब का अमल करेंगे तो आपके घर पर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी। यह कथा मोक्ष को प्रदान करने वाली कथा है इसलिए इसका हर व्यक्ति को अवश्य ही श्रवण करना चाहिए ।

इस अवसर पर कंवर सिंह मास्टर, मनीराम चतुर्वेदी, सूबेदार रोहतास शर्मा, डिप्टी कमांडेंट सुरेश कुमार यादव, सूबेदार रामकुमार यादव, सोहन लाल प्रजापत, नाथूराम यादव, बनवारी लाल, डॉ रामानंद शर्मा, पूर्व थानेदार सुबे सिंह यादव, हेड कांस्टेबल रामावतार यादव, आचार्य डॉ अभिमन्यु पाराशर, सूबेदार विक्रम यादव, इंद्रेश कुमार, सुभाष यादव, लालचंद, दिनेश कुमार, इंद्रजीत शर्मा, लालचंद शर्मा, भीम सिंह यादव, विजय सिंह, डॉ जगदीप यादव राजकुमार यादव, संतरा देवी, मिश्री देवी, सुमन, अनीता, मुनेश, वाला, लीलावती, शारदा, मौसम, माया शर्मा, संतोष, सरला सहित अनेक महिला पुरुष मौजूद थे। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें शिमला सहित आसपास के लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles