सीकर में दुकानों में चोरी, नाराज व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा:आरोपियों को गिरफ्तार करने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग, एसपी से मुलाकात की
सीकर में दुकानों में चोरी, नाराज व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा:आरोपियों को गिरफ्तार करने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग, एसपी से मुलाकात की

लक्ष्मणगढ़ : सीकर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में चौपड़ बाजार में स्थित दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने के मामले में घटना के करीब 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। ऐसे में आज आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर व्यापारी कस्बा चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस स्टाफ को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन भी सौंपा है।
व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा
व्यापार संघ लक्ष्मणगढ़ के विष्णु भूत सहित अन्य व्यापारियों ने ज्ञापन देकर मांग की है कि चोरी की वारदात का खुलासा जल्द से जल्द करके चोरी हुई राशि व्यापारियों को सुपुर्द की जाए। बाजार में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। बाजार में जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उन्हें भी ठीक करवाया जाए और रात्रि में होमगार्ड की भी ड्यूटी लगाई जाए।
शटर तोड़ने के प्रयास कर रहे
बता दें कि लक्ष्मणगढ़ में गुरुवार देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जहां चोरों ने सराफ जनरल स्टोर सहित 2 दुकानों के ताले तोड़े और दुकानों में रखे करीब 1.98 लाख रुपए सहित अन्य सामान चुरा लिया। चोरों ने इसके अलावा अन्य दुकानों के भी शटर तोड़ने के प्रयास किए लेकिन वह सफल नहीं हुए।