रींगस में एक ही रात में चार जगहों पर चोरी:सरकारी ट्यूबवेल की केबल काटी, पेयजल आपूर्ति रही बाधित
रींगस में एक ही रात में चार जगहों पर चोरी:सरकारी ट्यूबवेल की केबल काटी, पेयजल आपूर्ति रही बाधित

रींगस : रींगस में चोरों ने गुरुवार की रात को चार अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस को शुक्रवार को इसकी सूचना मिली। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में चोरों ने सरकारी ट्यूबवेल की केबल काट ली। इस वजह से पूरे वार्ड में शुक्रवार को पेयजल आपूर्ति बाधित रही। पार्षद मुकेश कुमावत के अनुसार जलदाय विभाग ने केबल बदली, लेकिन पानी की सप्लाई देर से शुरू हो पाई।
इसी वार्ड में चोरों ने विकास कुमार के घर के स्टोर रूम का ताला तोड़कर घरेलू सामान चुराया। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमावत ने बताया कि शिंभूदयाल कुमावत के निर्माणाधीन मकान से भी सामान चोरी का प्रयास किया गया।
वार्ड नंबर 14 में रात करीब 1:15 बजे चोरों ने पार्षद अखिलेश भातरा की कार का अगला टायर चुरा लिया। सुबह उन्होंने देखा कि कार के नीचे पत्थर लगा हुआ था और टायर गायब था। इस मामले में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने कहा कि एक ही रात में चार जगह चोरी की वारदात गंभीर मामला है। उन्होंने बताया कि चोरी रोकने के लिए रात्री गश्त बढ़ाई जाएगी और अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाया जाएगा।