दो कन्याओं की शादी में किया सहयोग
दो कन्याओं की शादी में किया सहयोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा बापू बस्ती वार्ड नंबर 25 झुंझुनूं निवासी एक जरूरतमंद परिवार की दो कन्याओं की शादी में संस्था के वीर एवं वीराओं ने मिलकर एक कट्टा चीनी, दो कट्टा आटा, आठ साड़ियां, चार सूट, दो चाय क्रोकरी सेट, दो स्टील बर्तन सेट, कॉस्मेटिक विभिन्न तरह का सामान, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, व शादी से उपयोगी सामान भेंट किया। कार्यक्रम में संस्था संरक्षक डॉक्टर एस एन शुक्ला, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मूंड, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, रीजन ट्रेजरार देवेंद्र कुमार गोड़, जॉन ट्रेजरार शिव प्रसाद महर्षि, प्रमोद कुमार शर्मा, ओमप्रकाश ककराणीया, सुभाष जी कॉलेर, शिव शंभू, प्रदीप शुक्ला, एवं अन्य काफी गणमान्य जन मौजूद रहे।