[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने विधानसभा में उठाया ड्रेनेज प्रोजेक्ट का मुद्दा, गुणवत्ता और धीमी गति पर उठे सवाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने विधानसभा में उठाया ड्रेनेज प्रोजेक्ट का मुद्दा, गुणवत्ता और धीमी गति पर उठे सवाल

नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने विधानसभा में उठाया ड्रेनेज प्रोजेक्ट का मुद्दा, गुणवत्ता और धीमी गति पर उठे सवाल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने विधानसभा में नवलगढ़ के ड्रेनेज प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया और कार्य की गुणवत्ता तथा धीमी गति पर सवाल उठाए। विधायक ने कहा कि ड्रेनेज प्रणाली के काम में देरी और गुणवत्ता की कमी से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह मुद्दा तब उठाया गया जब गौरक्षक दल ने बीते रोज नवलगढ़ नगर पालिका के ईओ को ज्ञापन सौंपा, जिसमें ड्रेनेज पानी के सही तरीके से निस्तारण की मांग की गई थी। गौरतलब है कि महज 200 मीटर की सड़क पर ड्रेनेज कार्य को लेकर चिंता जताई गई है, जिसमें कार्य की गति बहुत धीमी और गुणवत्ता संदिग्ध बताई जा रही है।

इसके अलावा, भाजपा नेता शंकर लाल शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर को भी एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें निस्तारण पॉइंट के बिना करोड़ों रुपए खर्च होने की आशंका जताई गई है। इस ज्ञापन में यह भी कहा गया कि ड्रेनेज प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद इसका कोई स्थायी समाधान नहीं दिख रहा है।

विधायक विक्रम सिंह जाखल और अन्य नेताओं ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपील की है ताकि नवलगढ़ में ड्रेनेज समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

Related Articles