विश्वकर्मा ग्रुप द्वारा जिले भर से परीक्षा देने आये छात्रों के लिए निः शुल्क व्यवस्था की
विश्वकर्मा ग्रुप द्वारा जिले भर से परीक्षा देने आये छात्रों के लिए निः शुल्क व्यवस्था की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर मे विश्वकर्मा चौक मे विश्वकर्मा ग्रुप द्वारा जिले भर से आये रीट की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए गुरुवार और शुक्रवार को रहने खाने पिने नास्ता आदि की निः शुल्क व्यवस्था की गईं थी। विश्वकर्मा ग्रुप के विनोद जांगिड़ सिदड़ ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा ग्रुप द्वारा जिले भर से आये हजारों की संख्या मे रीट की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए रहने खाने पिने नास्ता आदि की निः शुल्क व्यवस्था की गईं थी। जिससे परीक्षा देने आये छात्रों को कोई परेशानी नहीं हो ध्यान रहे की नर सेवा नारायण सेवा को ध्यान मे रखकर विश्वकर्मा ग्रुप द्वारा हर क्षेत्र मे और हर कार्यक्रम मे सहयोग करता रहता है। उक्त व्यवस्था मे विश्वकर्मा ग्रुप के मुख्य रूप से मोती लाल जांगिड़ सिदड़, विनोद जांगिड़ सिदड़, प्रकाश कुमावत मिस्त्री, राकेश जांगिड़ बाकरा, रामनाथ जांगिड़ टमकोर, अरविन्द जांगिड़ सिदड़, जयप्रकाश कड़वासारा, रोहित जांगिड़ ढीगाल, धर्मेन्द्र जांगिड़ बगड़, पंकज जांगिड़, महिपाल जांगिड़ इंडाली, निरंजन जांगिड़, पवन जांगिड़ पुरोहितो की ढाणी, मनीष जांगिड़, विपुल शर्मा, अनिल जांगिड़ मिश्रपूरा, सुनील जांगिड़ खाजपुर, नवल किशोर जांगिड़, दिनेश जांगिड़, धर्मेन्द्र जांगिड़ बरनेला, ओमप्रकाश जांगिड़ मंडावा, रौनक जांगिड़, गोलू जांगिड़, लक्की जांगिड़, निर्मल कुमावत घोड़ेला आदि कार्यकर्त्ताओ का सराहनीय सहयोग रहा।