झुंझुनूं में रीट परीक्षा का सफल आयोजन, दूसरे दिन 88.33 प्रतिशत रही उपस्थिति
झुंझुनूं में रीट परीक्षा का सफल आयोजन, दूसरे दिन 88.33 प्रतिशत रही उपस्थिति
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिले में दो दिनों में तीन पारियों में रीट (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) आयोजित की गई। परीक्षा के समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।
दूसरे दिन कुल 20,768 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिनमें से 18,344 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। उपस्थिति का आकड़ा 88.33 प्रतिशत रहा। वहीं 2,424 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
प्रशासन एवं परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकारियों ने परीक्षा के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे परीक्षा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सकी।