भागवत कथा मोक्षदायिनी है इसका श्रवण सबको करना चाहिए – दामोदर दास महाराज
भागवत कथा मोक्षदायिनी है इसका श्रवण सबको करना चाहिए - दामोदर दास महाराज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम शिमला में बनी वाले बालाजी मंदिर के पास 23 फरवरी से शुरू हुई भागवत कथा के छठे रोज कथावाचन करते हुए कथावाचक दामोदर दास महाराज ने कहा की भागवत कथा मोक्षदायिनी है इसके सुनने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं तथा सभी लोग स्वर्ग में जाते हैं इसलिए हर व्यक्ति को भागवत कथा का अवश्य ही श्रवण करना चाहिए। इस अवसर पर राधा कृष्ण कि झांकियां सजाई गई श्री कृष्ण के जीवन चरित्र विस्तृत प्रकाश डाला। कथा सुनने के लिए सैकड़ो की तादाद में महिलाएं व पुरुष उपस्थित हुए। 1 मार्च को कथा का समापन होगा जिसमें सात जोड़े बैठेंगे तथा 12:00 बजे विशाल भंडारे का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें शिमला व आसपास के लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।
इस अवसर पर कंवर सिंह मास्टर, सूबेदार रोहतास शर्मा, डिप्टी कमांडेंट सुरेश कुमार यादव, सूबेदार रामकुमार यादव, सोहन लाल प्रजापत, बनवारी लाल, डॉ रामानंद शर्मा, पूर्व थानेदार सुबे सिंह यादव, हेड कांस्टेबल रामावतार यादव, आचार्य डॉ अभिमन्यु पाराशर, सूबेदार विक्रम यादव, इंद्रेश कुमार, सुभाष यादव, लालचंद, दिनेश कुमार, इंद्रजीत शर्मा, लालचंद शर्मा, भीम सिंह यादव, विजय सिंह, संतरा देवी, मिश्री देवी, सुमन शकुन्तला यादव अनीता, मुनेश, वाला, लीलावती, शारदा, मौसम, माया शर्मा, संतोष, सरला सहित अनेक महिला पुरुष मौजूद थे।