क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर पुलिस शख्तःबिना कागजात की पांच मोटर साईकिल जब्त
क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर पुलिस शख्तःबिना कागजात की पांच मोटर साईकिल जब्त

चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने चोरी की घटनाओं के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया है। इस दौरान पुलिस ने बिना वैध कागजात वाली 5 अपाचे बाइक जब्त की हैं। थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बुधवार को संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की। टीम ने अलग-अलग स्थानों से बिना दस्तावेजों वाली मोटरसाइकिलें जब्त कीं। पुलिस इन वाहनों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को पिचानवा और सिंघाना में अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में कई टीमें बनाई हैं। अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है।