ट्रैफिक पुलिस ने दुकानों के बाहर रखा सामान हटवाया:झुंझुनूं में दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की दी हिदायत
ट्रैफिक पुलिस ने दुकानों के बाहर रखा सामान हटवाया:झुंझुनूं में दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की दी हिदायत

झुंझुनूं : झुंझुनूं में यातायात पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की कवायद में जुट गई है। मंगलवार को टीआई हरफूल मीणा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने शहर के गुढ़ा मोड़ सहित शहर में विभिन्न जगहों पर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने दुकानों के बाहर रखा सामान हटवाया। पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि फिर से दुकानों के बाहर सामान रखा तो चालान काटा जाएगा। झुंझुनूं ट्रैफिक इंचार्ज मीणा ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने व सड़क, रास्तों पर हुए अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया है। तीन नंबर रोड़, गुढ़ा मोड़, दो नंबर रोड पर दुकानों के बाहर हुए अतिक्रमण को हटाया हैं। अनधिकृत वाहनों को भी हटाया। साथ ही दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी है।
उन्होंने बताया कि शहर के दुकानदारों के सड़क के बाहर सामान रखने और अनधिकृत वाहन खड़े होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है। शहर के मुख्य मार्गो पर जाम लगा रहता है। दोनों साइडों में दुकानों का सामान पड़ा होने के कारण वाहनों को निकालने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। अभी दुकानदारों से समझाइश की है। एक मार्च से नगर परिषद की टीम को साथ लेकर सामान जब्त कर चालान की कार्रवाई की जाएगी।