बाड़मेर इलाके में पाकिस्तान ने बॉर्डर के नजदीक बंकर बनाया:BSF की आपत्ति पर बोला- ये तो टॉयलेट है; पाक रेंजर्स की एक्टिविटी लगातार बढ़ रही
बाड़मेर इलाके में पाकिस्तान ने बॉर्डर के नजदीक बंकर बनाया:BSF की आपत्ति पर बोला- ये तो टॉयलेट है; पाक रेंजर्स की एक्टिविटी लगातार बढ़ रही

बाड़मेर: पश्चिमी राजस्थान से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाक लगातार इंटरनेशनल नियमों की अनदेखी कर रहा है। बाड़मेर के गडरा इलाके में बॉर्डर के 150 मीटर अंदर पाक ने अवैध निर्माण कर बंकर बना दिया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने फ्लैग मीटिंग में आपत्ति जताई तो जवाब मिला- ये टॉयलेट है। बीएसएफ के आईजी राज कुमार ने बताया कि जीरो लाइन पर निर्माण करना गलत है।
दरअसल, राजस्थान से लगते कई बॉर्डर इलाकों में पाक रेंजर्स की एक्टिवटी लगातार बढ़ रही है। 15 दिन पहले मुनाबाव-खोखरापार (वर्तमान मोरवी) इंटरनेशनल रेलवे लाइन के नजदीक भी पाक टूरिस्टों के बड़े ग्रुप को देखा गया था।

पाक रेंजर्स इंडिया की तरफ होने वाली एक्टिवटी देख सकते हैं
बीएसएफ के सूत्रों ने बताया कि जीरो लाइन इतनी नजदीक है कि पाक रेंजर्स इस बंकर से इंडिया की एक्टिवटी देख सकते हैं। फरवरी के पहले हफ्ते से इस तरह का कंस्ट्रक्शन हो रहा है।
हालांकि, पाक रेंजर्स इसे टॉयलेट बता रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान ने सिंध इलाके पर एक्स्ट्रा ध्यान देना शुरू कर दिया है। साल 2019 से थार एक्सप्रेस बंद होने से अब तक यह पूरा इलाका वीरान ही रहा है।
मोरवी स्टेशन या उससे आगे के क्षेत्र में भी पाक रेंजर्स बहुत ही कम नजर आते थे। हालांकि, पिछले कुछ महीने से वीरान पड़े इस इलाके में पाकिस्तान की ओर रेल चलने के साथ रेस्टारेंट के निर्माण भी शुरू हो गए हैं।

बीएसएफ के आईजी राज कुमार ने बताया कि –
अवैध निर्माण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अब हमने हाई लेवल की मीटिंग बुलाई है। वहीं, उच्च अधिकारियों को भी इस अवैध एक्टिविटी की जानकारी दी गई है। पाकिस्तान रेंजर्स पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। पाकिस्तान रेंजर्स और बीएसएफ की अब एक और मीटिंग कमांडेंट स्तर की होगी, इसमें फिर इस मुद्दे को लेकर भारत कड़ा ऐतराज जताएगा।