यूनानी चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों का स्नेह मिलन एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित
यूनानी चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों का स्नेह मिलन एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला के यूनानी चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की तरफ से नव नियुक्त होने वाले यूनानी नर्सेज का अभिनन्दन तथा स्नेह मिलन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें यूनानी चिकित्सा विभाग झुंझुनूं के समस्त चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ ने मिलकर नव नियुक्त होने वाले चिकित्सक एवं नर्सेज का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. नवीद अहमद, डॉ. शौकीन अली आदि ने सभा को सम्बोधित किया। डॉ. निजामुद्दीन एवं डॉ. नदीम अख्तर ने गीत एवं कविता की प्रस्तुति देते हुए समां बांधा। विशिष्ट अतिथि सीकर जिले से पधारे डॉ. शकील अहमद ने आयोजन की तारीफ करते हुए ऐसे प्रोग्राम सभी जिलों में करने का आह्वान किया। जिला नोडल अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार ने सभी से राजकीय सेवा पूर्ण समर्पण भाव से करने की बात कही तथा सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग ऑफिसर नरेन्द्र महान तथा व्यवस्था नर्सिंग ऑफिसर विकास महला ने की।
कार्यक्रम में डॉ. सुमैय्या, डॉ. शोएब, डॉ. शाहिद चौहान, डॉ. सीकन्दर अली, डॉ. जाबिर, नर्सिंग ऑफिसर में महेन्द्र कुमार, विष्णुकांत, भोलेन्द्र प्रसाद, सुनिता कुमारी, पूनम मीणा, मनीषा , मौसम कुमारी आदि मौजूद रहे।