[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के लिए अधिकारी समग्र प्रयास करें : सावंत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के लिए अधिकारी समग्र प्रयास करें : सावंत

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक एवं भूजल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले में बजट घोषणाओं की जानकारी

चूरू : जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत ने शनिवार को जिला परिषद सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक में अधिकारियों को समुचित दिशा- निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रभारी सचिव सावंत ने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए अधिकारी समग्र प्रयास करें। सभी अधिकारी त्वरित क्रियान्विति के लिए सभी गतिविधियां समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करें। प्रदेश सरकार की बजट घोषणाओं की समयबद्ध ढंग से शत प्रतिशत क्रियान्विति सुनिश्चित हो, इसके लिए प्रतिबद्धता रखें। उन्होंने कहा कि घोषणाओं के संबंध में राज्य स्तर से किए जाने वाले आवश्यक पत्राचार आदि किए जाएं तथा जिला स्तर पर घोषणाओं की क्रियान्विति की समस्त मॉनीटरिंग की जाए। उन्होंने जिले के लिए बजट 2024- 25 तथा बजट 2025 -26 में हुई घोषणाओं को लेकर चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले में घोषणाओं के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए किए जाने वाले प्रयास एवं तैयारियों की जानकारी दी।

इस दौरान सीईओ श्वेता कोचर, डीएफओ वीरेंद्र कृष्णिया, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, डॉ रविन्द्र बुडानिया, सानिवि एसई पंकज यादव, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, पीएचईडी एक्स्ईएन प्रेम कुमार, उद्योग महाप्रबंधक उजाला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles