[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भामाशाह हर्ष मित्तल ने तिहाड़ा के शहीद गिरवरसिंह राजकीय उच्च प्राथमिक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भामाशाह हर्ष मित्तल ने तिहाड़ा के शहीद गिरवरसिंह राजकीय उच्च प्राथमिक

विद्यालय में 64 छात्रों को जूते वितरित किए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : शहीद गिरवरसिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तिहाड़ा में एक समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में राजेश कुमावत पचायत शिक्षा अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि सुमेर सिंह निर्वाण ने अध्यक्षता की।विशिष्ट अतिथि उपप्रचार्य ओम प्रकाश पूनिया थे।

समारोह में ग्राम तिहाड़ा के निवासी भामाशाह हर्ष मित्तल ने अपने पिता स्व. श्याम सुन्दर अग्रवाल की पुण्य तिथि पर विद्यालय के 64 बालक-बालिकाओं को जूते वितरित किए। इस अवसर पर सुनिता देवी मित्तल की तरफ से सभी विद्यार्थियों को मिठाई भी वितरित की गई।पश्चमी बगांल प्रवासी हर्ष मित्तल द्वारा भेजे गये जूतों एवं मिठाई के सन्दर्भ में राजेन्द्र सिंह प्रधानाध्यापक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस मौके पर दिलीप सिंह, पर्वत सिंह, नरेश कवर, राजेश कवर, परमेश्वरी सैनी, अशोक कुमार, मोहन सैनी, अनिता कवर, कौशल्या सहित विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Related Articles