[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में लॉर्ड बैडेन पॉवेल की जयंती मनाई गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में लॉर्ड बैडेन पॉवेल की जयंती मनाई गई

नवलगढ़ में लॉर्ड बैडेन पॉवेल की जयंती मनाई गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : शनिवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ कार्यालय में विश्व स्काउट आंदोलन के संस्थापक लॉर्ड बैडेन पॉवेल की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़ उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नवलगढ़ प्रधान मुरलीमनोहर चौबदार ने की।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष व समाजसेवी कैलाश चोटिया, मेजर डीपी शर्मा, उप प्रधान ओमप्रकाश सेन और डॉ संजय सैनी मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्काउट गाइड के जन्मदाता लॉर्ड बैडेन पॉवेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया ने लॉर्ड बैडेन पॉवेल की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर स्वतंत्र ग्रुप बाबा रामदेव स्काउट ट्रुप का गठन भी किया गया, जिसके बाद महेंद्र कुमार सैनी को नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम में स्काउट के आजीवन सदस्य हरिराम सैनी का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया, जबकि नवलगढ़ सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया को राष्ट्रीय प्रशिक्षण मुख्यालय पचमढी से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। साथ ही, राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण देने के लिए लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया का भी स्वागत किया गया।

इस अवसर पर स्काउट के पूर्व सचिव दशरथ लाल सैनी, रूक्मानंद खत्री, मोजी राम बजाड, महेंद्र कुमार सैनी, स्काउट विष्णु सैनी, निखिल सैनी, प्रियांशु सैनी और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

यह आयोजन लॉर्ड बैडेन पॉवेल के योगदान को याद करते हुए स्काउट गाइड आंदोलन के प्रति समर्पण और प्रेरणा का संदेश देने वाला था।

Related Articles