[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में विकास कार्यों की स्थिति चिंताजनक:विधायक सैनी ने विधानसभा में उठाए पेयजल, स्वास्थ्य और किसानों के मुद्दे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में विकास कार्यों की स्थिति चिंताजनक:विधायक सैनी ने विधानसभा में उठाए पेयजल, स्वास्थ्य और किसानों के मुद्दे

उदयपुरवाटी में विकास कार्यों की स्थिति चिंताजनक:विधायक सैनी ने विधानसभा में उठाए पेयजल, स्वास्थ्य और किसानों के मुद्दे

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के विधायक भगवानाराम सैनी ने विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या की ओर ध्यान खींचा। विधायक ने बताया कि पिछले बजट में हर विधानसभा क्षेत्र में पांच नए ट्यूबवेल और 10 हैंडपंप लगाने की घोषणा की गई थी। लेकिन एक भी नहीं लगाया गया। क्षेत्र के मौजूदा ट्यूबवेल सूख चुके हैं और भूजल स्तर नीचे जा चुका है।

स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी चिंताजनक है। कई अस्पताल डॉक्टरों के अभाव में बंद पड़े हैं। बड़ागांव सीएचसी में सात स्वीकृत पदों के विरुद्ध पिछले 12 महीने से केवल एक डॉक्टर कार्यरत है। उदयपुरवाटी में सिटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। किसानों की समस्याएं भी गंभीर हैं। पाला गिरने से फसल बर्बाद होने के बावजूद 60 प्रतिशत किसानों को मुआवजा नहीं मिला। गुढ़ागौड़जी बाइपास के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा भी अभी तक नहीं दिया गया है।

विधायक ने गुढ़ागौडजी को उपखंड मुख्यालय बनाने और नई पंचायत समिति के गठन की मांग की। साथ ही छापोली को नगर पालिका बनाने, उदयपुरवाटी में सीवरेज लाइन की स्वीकृति, जल निकासी व्यवस्था और वन्य जीवों से सुरक्षा के लिए वन क्षेत्र के चारों ओर दीवार निर्माण की मांग भी रखी।

Related Articles