होमगार्ड में नई भर्ती और मानदेय बढ़ाने की तैयारी:आईजी चौहान ने किया केंद्र का वार्षिक निरीक्षण, स्टाफ की सुनी समस्याएं
होमगार्ड में नई भर्ती और मानदेय बढ़ाने की तैयारी:आईजी चौहान ने किया केंद्र का वार्षिक निरीक्षण, स्टाफ की सुनी समस्याएं

चूरू : गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र होमगार्ड के आईजी संदीप सिंह चौहान शुक्रवार को चूरू दौरे पर रहे। आईजी चौहान ने जयपुर रोड डीटीओ ऑफिस के पास होमगार्ड केन्द्र का वार्षिक निरीक्षण किया।
आईजी चौहान ने बताया कि हमारे यहां होमगार्ड सदस्यों की ड्यूटी बढ़ाने और मानदेय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। समय-समय पर राज्य सरकार को इसके बारे में अवगत कराया जा रहा है। होमगार्ड में नई स्थाई स्टाफ की भर्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थाई स्टाफ के वेलफेयर के लिए बार-बार राज्य सरकार को लिखा जाता है।
निरीक्षण के दौरान आईजी चौहान ने स्टाफ की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए प्रदेश सरकार को लिखने का आश्वासन दिया। दो दिवसीय दौरे में आईजी चौहान ने सफाई व्यवस्था और रिकॉर्ड संघारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होमगार्ड स्टाफ ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतें। कार्य में लापरवाही कभी सहन नहीं की जाएगी। होमगार्ड जवान हमेशा ईमानदारी के साथ ड्यूटी करते आ रहे हैं। इसी तरह भविष्य में भी अपनी ड्यूटी के दायित्व को निभाते रहें। इस मौके पर कमांडेंट प्यारेलाल चौधरी, प्लाटून कमांडर जेपी शर्मा, करणी सिंह, महेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, आरक्षी गोपाल स्वामी, नरेन्द्र शर्मा और सुरेन्द्र जाट सहित स्टाफ मौजूद रहा।