पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा अनुदान:लक्ष्य असमिति किया, कोई भी पात्र किसान कर सकेगा आवेदन, पीएम कुसुम योजना
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा अनुदान:लक्ष्य असमिति किया, कोई भी पात्र किसान कर सकेगा आवेदन, पीएम कुसुम योजना

झुंझुनूं : पीएम कुसुम योजना के तहत स्टैंड अलोन सौर ऊर्जा पंप संयंत्रों के अनुदान के लिए आवेदन करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। पहले योजना में लाभ के लिए लक्ष्य निर्धारित था, लेकिन अब उसे असीमित कर दिया है। अब कोई भी पात्र किसान आवेदन कर सकता है। इस योजना के तहत किसानों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्टैंड अलोन सौर ऊर्जा पंप संयंत्रों पर अनुदान मिलेगा। इससे पहले विभाग की ओर से किसानों का लक्ष्य निर्धारित था, जबकि अब इस वित्तीय वर्ष तक योजना को असीमित कर दिया है।
पीएम कुसुम योजना के लाभ के लिए किसान 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उद्यान विभाग झुंझुनूं के उप निदेशक विजयपाल ने बताया कि पहले योजना के लाभ के लिए लक्ष्य निर्धारित था, जबकि अब योजना को असीमित कर दिया है। ऐसे में अब कोई भी पात्र किसान 31 मार्च तक आवेदन कर सकता है, उसे योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए 03, 05, 07.50 और 10 एचपी पंपों पर 60 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।
03 एचपी पंप पर 1.14 लाख रुपए, 05 एचपी पंप पर 1.76 लाख रुपए और 07.50 एवं 10 एचपी पंप पर 2.38 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। इसके अलावा एससी और एसटी वर्ग के किसानों को प्रति पंप 0.45 लाख रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा।
पहले आओ, पहले पाओ की नीति
आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे और निस्तारण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। राज्य स्तर पर 32 फर्मों को अधिकृत किया गया है। जिनका चयन किसान साथी पोर्टल या किसान सुविधा ऐप से कर सकते हैं। किसान अपने पास जनाधार कार्ड, भूमि की जमाबंदी की प्रमाणित प्रति जो अधिकतम 6 माह पुरानी हो और कम से कम 0.4 हेक्टेयर भूमि का मालिकाना हक हो और सिंचाई जल स्रोत तथा कृषि विद्युत कनेक्शन नहीं होने का शपथ पत्र लेकर उपस्थित हो सकते हैं।
उपनिदेशक विजयपाल ने बताया कि झुंझुनूं जिले को पहले 450 पंपों का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें अब तक 421 की स्वीकृति भी जारी हो गई है। साथ ही कार्य आदेश भी 380 के आसपास कर दिए हैं। अब इस वित्तीय वर्ष में जो भी पात्र किसान आवेदन करेगा, उन सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा।