गोठड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन उदघाटन कल
गोठड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन उदघाटन कल

खेतडीनगर : गोठड़ा के नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का शनिवार को उदघाटन किया जाएगा। हरीराम गुर्जर ने बताया कि गोठड़ा बाइपास स्थित पावर हाउस के पास राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नव निर्मित भवन का शनिवार दोपहर सवा एक बजे विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर, गोठड़ा सरपंच सरती देवी व केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता उदघाटन करेंगे।