भाजपा सरकार से इस बजट में आमजन व किसान को कुछ फायदा नहीं हर वर्ग में निराशा – चोहान
भाजपा सरकार से इस बजट में आमजन व किसान को कुछ फायदा नहीं हर वर्ग में निराशा - चोहान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : राज्य सरकार के बजट से आमजन में निराशा । चूरू जिला मुख्यालय मदीना गेस्ट हाऊस पर विचार गोष्ठी में कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जमील चौहान ने कहा राज्य की भाजपा सरकार से इस बजट में आमजन व किसान को कुछ फायदा नहीं दिखाई दे रहा है इस बजट में, हर वर्ग को निराश किया है विधानसभा चुनाव में राजनैतिक फ़ायदे के लिए भाजपा ने बड़े बड़े लुभावने वादे किये।
जिले में भाजपा से एक मात्र विधायक फिर भी चूरू विधानसभा क्षेत्र व जिले के युवा बेरोजगार, व्यपारी ओर किसान को निराश किया है।भाजपा नेता कहते हैं डबल इंजन सरकार हैं, मगर इंजन तो कहि दौड़ता नजर नही आया और हांफने लग गया है। चौहान ने कहा विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की है ।रोजगार शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि सविधाओं पर कोई खास नही किया ।
इस अवसर पर आरिफ़ पिथिसर, बजरंग बजाड़, शाहरुख खान, ताराचन्द मेघवाल, नासिर अली, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ निजामुद्दीन खान, अली हसन गोरी, मनफूल अली आदि उपस्थित ने राज्य बजट को निराशाजनक बताया ।