[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोक परिवहन बस चालक की मनमानी बनी जी का जंजाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोक परिवहन बस चालक की मनमानी बनी जी का जंजाल

प्रशासन भी मजबूर‌ रास्ते अवरुद्ध वाहन चालक परेशान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर अग्रसेन नगर रेलवे फाटक के पास कई वाहन चालकों द्वारा नियमों की पालना नहीं किए जाने से अन्य लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार लोक परिवहन की बस के चालक ने पूरी तरह गलत दिशा में बस खड़ी कर दी। अग्रसेन नगर फाटक बंद होने के कारण सड़क एक साइड से खाली थी, वहां लोक परिवहन बस के चालक ने गलत साइड में अपनी बस खड़ी कर दी, जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था एकदम खराब हो गई। अग्रसेन नगर फाटक के पास तो यातायात व्यवस्था राम भरोसे पर है। तभी तो फाटक के पास पहुंच लोक परिवहन बस वाले खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लगता है इन्हें कानून और नियमों की कोई परवाह नहीं है। कई बार तो ये राजस्थान रोडवेज के चालक परिचालक के साथ भी झगड़ा कर लेते हैं। बेचारे प्रशासन की भी कुछ मजबूरी हो सकती है, उन्हें क्या वाहन चालक परेशान होते हैं तो होते रहो। कुल मिलाकर यही है कि सभी को नियमों की पालना करनी चाहिए ताकि अन्य लोगों को परेशानी न हो।‌ और प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए।

Related Articles