इंद्रपुरा में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर डॉ बी आर अंबेडकर संघ ने जिला कलेक्टर्स के आगे प्रदर्शन किया
इंद्रपुरा में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर डॉ बी आर अंबेडकर संघ ने जिला कलेक्टर्स के आगे प्रदर्शन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर गांव इंद्रपूरा में बाबा साहब की प्रतिमा खंडित करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डॉ बी आर अम्बेडकर संघ चुरू के अध्यक्ष सीताराम खटीक के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय पर पुलिस के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया और कहां की बाबा साहब की मूर्ति खंडित करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है और नहीं उन्हें गिरफ्तार किया गया है इससे समाज में रोष है और असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। और जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो अन्यथा आंदोलन किया जाएगा ।
इस प्रदर्शन में बजरंग बजाड़, घनश्याम अलवरिया, राकेश पवार, बाबूलाल कल्ला, विनोद खटीक, चंदमल, नरेंद्र लालासर, चेतन्द खारड़िया, देवीलाल कोटवाद, सुरेश सहनाली, प्रीत चांवरिया, विनोद चंदेल, पवन सीताराम, सुनील गाजसर, मेनपाल, सुभाष कुंसीसर, राकेश, लालचंद रायपुरिया, सुशील सातडा, प्रमोद सवारमल, मूलचंद मंगतूराम, खीवाराम, सुखराम, रतनलाल, तेजाराम, प्रतापराम, रणजीत, अशोक, प्रदीप, संदीप, कुलदीप इन्द्रपूरा, गजानंद, अकरम खान, आशिक, पंकज, करण, मुकेश, अयूब, इरफान, बाबू, दिनेश, नरेंद मोतीसर, राधा कृष्ण जोईया, प्रदीप कल्ला, हेमराज कल्ला, प्यारेलाल कल्ला, मनीष बजाड़, राजेश कुमार, विकाश बूटिया, पप्पू काकड़ा, संजय कुमार, राकेश कुमार, पिंटू, महेश महिचा, नरेंद्र खटीक, कमल खटीक, विनोद खटीक सहित सैकड़ों समाज बंधुओं ने पुलिस के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया व ज्ञापन सौंपा।