शनि मंदिर के पास ड्रेनेज प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध
शनि मंदिर के पास ड्रेनेज प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : शनि मंदिर के पास चल रहे ड्रेनेज प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि डिस्पोजल प्वाइंट के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं लिया गया है और इसे गोचर भूमि पर बनाए जाने का प्रस्ताव है, जो सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित है।
स्थानीय निवासी कमल सारस्वत का कहना है कि प्रस्तावित डिस्पोजल प्वाइंट गोचर भूमि पर बनाया जा रहा है, जो ग्रामीणों के लिए एक गंभीर मुद्दा बन सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन बिना उचित अनुमति और योजना के काम करवा रहा है, जिससे भविष्य में जल निकासी की समस्या बनी रह सकती है।
स्थानीय लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि डिस्पोजल प्वाइंट के लिए वैकल्पिक स्थान चुना जाए, जिससे गोचर भूमि का अतिक्रमण न हो और प्रोजेक्ट का काम तेजी से पूरा हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक NOC नहीं मिलती, तब तक वे खुदाई कार्य को आगे नहीं बढ़ने देंगे।
यह मामला न केवल प्रशासन के लिए, बल्कि ग्रामीणों के लिए भी चिंता का विषय बन चुका है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मुद्दे को हल करने के लिए क्या कदम उठाता है।