[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उतर मैट्रिक छात्रावृति के आवेदनों के आक्षेपों की पूर्ति का अंतिम अवसर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उतर मैट्रिक छात्रावृति के आवेदनों के आक्षेपों की पूर्ति का अंतिम अवसर

उतर मैट्रिक छात्रावृति के आवेदनों के आक्षेपों की पूर्ति का अंतिम अवसर

झुंझुनूं : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्रा 2024-25 में उतर मैट्रिक छात्रावृति योजनाओं यथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछडा वर्ग, मुख्यमंत्राी सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रावृति योजना में ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों में आंशिक कमियां या आक्षेप होने के कारण विभाग द्वारा आक्षेपित किया जाता है। विभाग के उप निदेशक डा. पवन पुनियां ने बताया कि ऐसे आवेदन पत्रों में संबंधित विद्यार्थी या शिक्षण संस्थाओ द्वारा आक्षेप पूर्ति करने के लिए अवसर दिये जाने के उपरांत भी कतिपय विद्यार्थियों या शिक्षण संस्थाओं द्वारा आक्षेप पूर्ति नहीं की गई है। इस सम्बन्ध में निदेशालय द्वारा आक्षेप पूर्ति के लिए एक बार ही आक्षेप लगाये जाने का प्रावधान किया गया है। अतः समस्त शैक्षणिक संस्थानों एंव विद्यार्थियों द्वारा वर्ष 2024-25 के आवेदन पत्रा को सबमिट करते समय अपने समस्त दस्तावेजों को भली-भाँति जॉच किये जाने उपरान्त ही सबमिट किये जावें अन्यथा आवेदन पत्रा निरस्त हो जावेगें। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित शिक्षण संस्थानों एवं विद्यार्थियों की होगी।

Related Articles