[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सेकसरीयों के जाव में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

सेकसरीयों के जाव में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

सेकसरीयों के जाव में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : सेकसरीया के जाव में दोपहर करीब 4 बजे भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलने के बाद नवलगढ़ और मुकुंदगढ़ फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया।

आग का स्रोत सुखी घास बताया जा रहा है, जो तेज़ी से फैलने लगी। बताया गया कि सेकसरीयों का जाव करीब 47 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है। इस क्षेत्र की देखभाल करने वाले राकेश स्वामी ने बताया कि आग की सूचना उन्हें 4 बजे मिली और फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में लगभग दो घंटे का समय लगा।

नवलगढ़ नगर पालिका एसआई ललित शर्मा ने बताया कि आग की सूचना मिलने के तुरंत बाद नवलगढ़ और मुकुंदगढ़ फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया।

हालांकि आग के कारण कोई जनहानि या संपत्ति का बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना सुरक्षा उपायों की अहमियत को और बढ़ाती है। फायर ब्रिगेड की तत्परता और प्रयासों की सराहना की जा रही है।

Related Articles