कामकाजी माता-पिता के लिए बड़ी राहत:हाउसिंग बोर्ड में खुला फुलवारी क्रेच सेंटर, 1 से 5 साल तक के बच्चों की होगी देखभाल
कामकाजी माता-पिता के लिए बड़ी राहत:हाउसिंग बोर्ड में खुला फुलवारी क्रेच सेंटर, 1 से 5 साल तक के बच्चों की होगी देखभाल

चूरू : चूरू के हाउसिंग बोर्ड में कामकाजी माता-पिता के लिए एक नई सुविधा शुरू की गई है। रविवार को जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा और विधायक हरलाल सहारण ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित ‘बढ़ता बचपन’ डे केयर सेंटर ‘फुलवारी क्रेंच’ का उद्घाटन किया।
इस क्रेंच सेंटर में 1 से 5 साल तक के बच्चों की देखभाल की जाएगी। विशेष रूप से उन परिवारों के लिए यह सुविधा उपलब्ध है, जहां माता-पिता दोनों कामकाजी हैं और घर पर बच्चों की देखभाल के लिए कोई नहीं है। सेंटर में बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग नरेंद्र शेखावत ने बताया कि सेंटर में दो तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। पहली व्यवस्था में पेरेंट्स बच्चों के लिए खाने-पीने की सामग्री खुद ला सकते हैं, जबकि दूसरी व्यवस्था में सेंटर की ओर से सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह विकल्प अभिभावकों को चुनना होगा।
सीडीपीओ सीमा गहलोत ने एनजीओ की सहायता से सेंटर के सुचारू संचालन का आश्वासन दिया है। विधायक सहारण ने भविष्य में इस सुविधा को और बड़े स्तर पर विस्तार करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में सीडीपीओ चंद्रकला शर्मा, शिवराज सिंह और नगेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।