[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीदों का जिला होने का गर्व, लेकिन लोहार्गल में शहीद की प्रतिमा पर उठे सवाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

शहीदों का जिला होने का गर्व, लेकिन लोहार्गल में शहीद की प्रतिमा पर उठे सवाल

शहीदों का जिला होने का गर्व, लेकिन लोहार्गल में शहीद की प्रतिमा पर उठे सवाल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : झुंझुनूं को शहीदों का जिला कहे जाने पर यहां के लोग गर्व महसूस करते हैं, वहीं दूसरी ओर प्रेम सिंह बाजौर जैसे नेता शहीदों की मूर्तियों को हर गांव में स्थापित कर उनके योगदान को याद कर रहे हैं। लेकिन तीर्थराज लोहार्गल में स्थित भस्मी विसर्जन नाले में रखी एक शहीद की प्रतिमा इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार, इस प्रतिमा से शहीद का नाम तक मिटा दिया गया है, जिससे यह पता नहीं चल पा रहा है कि यह प्रतिमा किस गांव के किस शहीद की है। इतना ही नहीं, प्रतिमा को छोड़कर जाने वाले लोग कौन थे, इसका भी कोई ठोस जवाब नहीं मिल पा रहा है। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे इस प्रतिमा के बारे में जानकारी लेकर इसे उचित स्थान पर स्थापित करें, ताकि शहीद को सम्मान मिल सके और उनकी पहचान कायम रहे।

ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में सूचना देने के बाद भी पुलिस प्रशासन अब तक प्रतिमा को देखने तक नहीं आई है। लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्दी से जल्दी इस मामले को सुलझाया जाए और शहीद की मूर्ति को सही स्थान पर रखवाया जाए।

झुंझुनूं जिले में शहीदों के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं, लेकिन इस प्रतिमा का मामला प्रशासन की लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कब तक सक्रिय होता है और शहीद की पहचान व सम्मान बहाल करने के लिए क्या कदम उठाता है।

Related Articles