[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में युवा संगठन निकालेंगे मशाल जुलूस:खेतड़ी मोड़ पर होगा समापन, जिला बनाने की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में युवा संगठन निकालेंगे मशाल जुलूस:खेतड़ी मोड़ पर होगा समापन, जिला बनाने की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन

नीमकाथाना में युवा संगठन निकालेंगे मशाल जुलूस:खेतड़ी मोड़ पर होगा समापन, जिला बनाने की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन

नीमकाथाना : नीमकाथाना को जिला और सीकर को संभाग का दर्जा दिलाने के लिए युवा शक्ति संगठन शुक्रवार को मशाल जुलूस निकालेगा। युवा संगठन के तत्वाधान में शाम साढ़े 6 बजे टैक्सी स्टैंड से जुलूस शुरू होगा, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए खेतड़ी मोड़ तक जाएगा। मशाल जुलूस को लेकर युवा संगठनों की बैठक हुई।

संगठन के शिशुपाल भाकर ने कहा कि जब तक नीमकाथाना को जिला और सीकर को संभाग का दर्जा नहीं मिलेगा, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। संगठन के महेंद्र बिजारणियां ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने नीमकाथाना जिले को हटाकर जनता के साथ अन्याय किया है।

युवा शक्ति संगठन ने चेतावनी दी है कि वे आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। खेतड़ी मोड़ पर पहुंचकर कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करेंगे। इस मुद्दे को लेकर पहले भी संगठन की एक बैठक हो चुकी है, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।

Related Articles