[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व सांसद रमा पायलट के जन्मदिवस पर चूरू में महनसरिया ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व सांसद रमा पायलट के जन्मदिवस पर चूरू में महनसरिया ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे

पूर्व सांसद रमा पायलट के जन्मदिवस पर चूरू में महनसरिया ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर पूर्व सांसद रमा पायलट के जन्मदिवस पर नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया ने गरीबों को 101कंबल बाटकर ईश्वर से पूर्व सांसद रमा पायलट की लंबी आयु और स्वस्थ रहने की कामना की इस अवसर पर महनसरिया ने कहा कि पायलट परिवार ने देश व प्रदेश को बहुत कुछ दिया है आगे भी राजस्थान की जनता अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाह रही है, इस अवसर पर कायमखानी समाज के जिला अध्यक्ष मुंशी खान, पार्षद प्रवीण वैध, पूर्व पार्षद ताराचंद बाठिया, पार्षद प्रत्याशी मोहन ट्रेलर, हाजी मंगतू खान, युसूफ लुहार, मुबारिक खा रतन नगर, कालूराम महर्षि व रामनारायण सियाग सहित अनेक जन उपस्थित थे,

Related Articles