[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कतर में राजस्थानी समुदाय की अनूठी पहल:दोहा के हमाद हॉस्पिटल में 80 प्रवासी युवाओं ने किया रक्तदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कतर में राजस्थानी समुदाय की अनूठी पहल:दोहा के हमाद हॉस्पिटल में 80 प्रवासी युवाओं ने किया रक्तदान

कतर में राजस्थानी समुदाय की अनूठी पहल:दोहा के हमाद हॉस्पिटल में 80 प्रवासी युवाओं ने किया रक्तदान

चूरू : दोहा, कतर में राजस्थानी कम्युनिटी ने मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश की है। राजस्थानी कम्युनिटी कतर के बैनर तले हमाद हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 80 प्रवासी युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

राजस्थानी कम्युनिटी कतर के अध्यक्ष निजाम खान दाडूंदा ने इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मानव रक्त का निर्माण किसी कारखाने में संभव नहीं है, इसलिए रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर इसे प्रोत्साहित करना आवश्यक है। उन्होंने युवा पीढ़ी में बढ़ती रक्तदान जागरूकता को सराहनीय बताया।

कम्युनिटी के सक्रिय सदस्य रियाज खान घांघू ने बताया कि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब संस्थान ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थानी कम्युनिटी सिर्फ रक्तदान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि होली, दिवाली और ईद जैसे त्योहारों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित करती है, जो प्रवासी राजस्थानियों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करता है।

शिविर की सफलता में शेर खान सुजानगढ, शब्बीर खान, अनवर खान नूआ, राजकुमार जांगिड़, हमीद खान सुजानगढ, शकील खान बेसवा, रमजान खान रोलसाहबसर और राजा मलवान का विशेष योगदान रहा।

Related Articles