अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने पर समाज में रोष:डॉ. अंबेडकर संघ ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, एससी-एसटी एक्ट लगाने की मांग
अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने पर समाज में रोष:डॉ. अंबेडकर संघ ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, एससी-एसटी एक्ट लगाने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरा गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किए जाने से दलित समाज में गहरा आक्रोश है। मेघवाल सामुदायिक भवन में स्थित प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
डॉ. बीआर अंबेडकर संघ ने बुधवार को एसपी जय यादव से मुलाकात कर तीन प्रमुख मांगों का ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष सीताराम खटीक के अनुसार यह घटना भारत रत्न डॉ. अंबेडकर और अनुसूचित जाति समाज को अपमानित करने के इरादे से की गई है। उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी दोषी की गिरफ्तारी नहीं होने से समाज में रोष बढ़ता जा रहा है।
संगठन की प्रमुख मांगों में प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी, खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा की स्थापना और मामले में एससी-एसटी एक्ट की धाराएं जोड़ना शामिल हैं। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। दूधवाखारा थाना क्षेत्र में घटित इस घटना ने सामाजिक सौहार्द को प्रभावित किया है और स्थानीय प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है।