[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रंगदारी के हर महीने मांगे 15 हजार रुपए, हिस्ट्रीशीटर सहित तीन को किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

रंगदारी के हर महीने मांगे 15 हजार रुपए, हिस्ट्रीशीटर सहित तीन को किया गिरफ्तार

रंगदारी के हर महीने मांगे 15 हजार रुपए, हिस्ट्रीशीटर सहित तीन को किया गिरफ्तार

सिंघाना : पुलिस ने हर महीने 15 हजार रुपए की रंगदारी मांगने व होटल कर्मचारी के साथ मारपीट करने के मामले में खेतड़ी नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया सिंघाना बाइपास सर्किल पर स्थित एक हॉटल के मालिक अमित कुमार ने फोन पर सूचना दी कि उसके होटल पर कुछ लोग रंगदारी को लेकर मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर होटल में लगे सीसीटीवी फुटेजों की जांच की तो उसमें खेतड़ी नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर ढाणी भरगड़ान निवासी कुलदीप उर्फ केडी, अमरपुरा निवासी सत्येन्द्र व धानोता तन नारनौल निवासी अजीत होटल में मारपीट करते हुए पाए गए। इसके बाद आरोपियों को मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया।

होटल कर्मचारी रंजीतपुरा निवासी अशोक कुमार ने रिपोर्ट दी कि वह सोमवार को रॉयल प्लेस हॉटल पर काम कर रहा था। तभी खेतड़ी नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर ढाणी भरगड़ान निवासी कुलदीप उर्फ केडी, अमरपुरा निवासी सतेन्द्र व धानोता तन नारनौल निवासी अजीत होटल पर आए तथा उसके साथ मारपीट करने लगे। उसके होटल मालिक अमित ने होटल में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे है। जिसका संचालन अमित के मोबाइल से होता है। उसका मारपीट का विडियों बनाया तथा बोले कि तुम्हारे मालिक को समझ में नहीं आता क्या, वह हर महीने 15 हजार रुपए रंगदारी के पहुंचा नहीं रहा है। उसको बोल देना की हर महीने मंथली पहुंचा देगा, नहीं तो उसको व तेरे को जान से मार देंगे। वहीं होटल मालिक ने भी बताया कि उक्त आरोपी उसको बार-बार परेशान करते आ रहे हैं। मामले की जांच बुहाना डीएसपी नोपाराम भाकर कर रहे हैं। थानाधिकारी यादव ने बताया कि आरोपी कुलदीप उर्फ केडी के खिलाफ विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज है। वहीं आरोपी अजीत व सत्येन्द्र के खिलाफ भी एक-एक मामले दर्ज हैं। अजीत धानोता चिड़ावा में रंगदारी मांगने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है तथा सत्येन्द्र पोक्सो एक्ट के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया है। तीनों आरोपी आए दिन रुपए की मांग को लेकर धमकी देते रहते हैं। तीनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड मांगा जाएगा। इसके बाद आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी तथा अन्य वारदातें खुलने की भी सम्भावनाएं है।

Related Articles