[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं के आकाश इंस्टिट्यूट ने मचाया जिले में तहलका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं के आकाश इंस्टिट्यूट ने मचाया जिले में तहलका

झुंझुनूं के आकाश इंस्टिट्यूट ने मचाया जिले में तहलका

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जेईई मेन 2025 जनवरी अटेम्प्टः आकाश इंस्टिट्यूट कोचिंग, झुंझुनूं के हर्षित जांगिड ने 99.08 परसेंटाइल हासिल किया जेईई मेन 2025 के जनवरी अटेम्प्ट का रिजल्ट जारी हो गया है, और झुंझुनूंजिले के लिए गर्व की बात यह है कि आकाश इंस्टिट्यूट कोचिंग, झुंझुनूं के छात्र हर्षित जांगिड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.08 परसेंटाइल हासिल किया, इनके अलावा 15 विद्यार्थियों ने 95 व इससे अधिक परसेंटाइल हासिल किए एवं 27 विद्यार्थियों ने 90 व इससे अधिक परसेंटाइल हासिल किए। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि इन सभी विद्यार्थियों ने झुंझुनूं के आकाश इंस्टिट्यूट कोचिंग से तैयारी कर यह ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। हर्षित की इस सफलता से उनके परिवार, शिक्षकों और संस्थान में खुशी की लहर है। आकाश इंस्टिट्यूट कोचिंग के ब्रांच हैड सीमान्त धायल ने कहा “हर्षित की यह उपलब्धि हमारी मेहनत और सही गाइडेंस का परिणाम है। हमारी कोचिंग झुंझुनूं जिले में जेईई और नीट की बेहतरीन तैयारी करवा रही है और यह रिजल्ट इस बात का प्रमाण है कि टैलेंट और सही मार्गदर्शन के साथ कोई भी बड़ी सफलता प्राप्त कर सकता है।” हर्षित जांगिड ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और कोचिंग संस्थान को दिया और कहा कि नियमित अध्ययन, सही रणनीति और निरंतर मेहनत से यह संभव हो पाया है। झुंझुनूं जिले के लिए यह एक गर्व का क्षण है, आकाश इंस्टिट्यूट के एकेडमिक हैड इंजीनियरिंग अजय शर्मा ने बताया कि झुंझुनूं के छात्रों ने जिले का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर एकेडमिक हैड फाउंडेशन सुरेश कुल्हरी, एकेडमिक हैड मेडिकल अविशिक्ता गांगुली, सोनू चौधरी व अर्पित सहारण मौजूद थे।

Related Articles