[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एडल्ट बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत:नर्सिंग स्टूडेंट ने जन चेतना रैली निकाली, हाथों में तख्ती और पोस्टर लेकर निकले, आमजन को जागरूक किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एडल्ट बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत:नर्सिंग स्टूडेंट ने जन चेतना रैली निकाली, हाथों में तख्ती और पोस्टर लेकर निकले, आमजन को जागरूक किया

एडल्ट बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत:नर्सिंग स्टूडेंट ने जन चेतना रैली निकाली, हाथों में तख्ती और पोस्टर लेकर निकले, आमजन को जागरूक किया

झुंझुनूं : एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को नर्सिंग स्टूडेंट्स की ओर से झुंझुनूं में जन चेतना रैली निकाली गई। रैली को जिला कलेक्टर जिला रामवतार मीणा ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। रैली शहीद स्मारक पार्क से शुरू होकर, एक नंबर रोड, शहीद जेपी जानू स्कूल से होते हुए गांधी पार्क पहुंची। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने टीबी हारेगा, देश जीतेगा और बीसीजी वैक्सीन सुरक्षा की गारंटी जैसे संदेश लिखे हुए पोस्टर और बैनर हाथों में लिए आमजन को जागरूक किया।

नर्सिंग स्टूडेंट्स ने आम जनता को इस वैक्सीन के फायदे समझाए और सभी को वैक्सीनेशन के लिए आगे आने की अपील की। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने कहा कि एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन टीबी जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।समाज में इसकी जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने कहा कि बीसीजी वैक्सीनेशन को जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई है। पूरे जिले में जन चेतना रैली निकाली गई है।

राज्य सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश में झुंझुनूं और भीलवाड़ा जिले का चयन किया गया है। अभियान के तहत बीसीजी का टीका 18 वर्ष से अधिक आयु के 6 श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाया जाएगा। इसमें जिन व्यक्तियों को पूर्व में टीबी हुई हो, टीबी मरीजों के सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों, 60 वर्ष और उससे अधिक के बुजुर्ग, कुपोषित वयस्क, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति को उनकी सहमति के बाद बीसीजी का टीका लगाया जाएगा। इस दौरान आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, डीटीओ विजय मांजू समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Related Articles