पूर्व मंत्री बोले- नरेश मीणा आतंकवादी नहीं, यूथ लीडर है:गुढ़ा को जेल में नरेश मीणा से नहीं मिलने दिया, जयपुर तक पदयात्रा का किया ऐलान
पूर्व मंत्री बोले- नरेश मीणा आतंकवादी नहीं, यूथ लीडर है:गुढ़ा को जेल में नरेश मीणा से नहीं मिलने दिया, जयपुर तक पदयात्रा का किया ऐलान

टोंक : पूर्व सैनिक कल्याण, होमगार्ड नागरिकसुरक्षा, पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा मंगलवार को जेल में बंद नरेश मीणा से मिलने पहुंचे। टोंक जिला कारागार परिसर के बाहर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार दमनकारी नीति अपना रही है। रोजगार की जगह युवाओं पर मुकदमे लगा रही है। नरेश मीणा कोई आतंकवादी नहीं, वे छात्र नेता रहे हैं।
आज सरकार ने दमनकारी नीति अपनाते हुए मुझे जेल में नरेश मीणा से मिलने नहीं दिया। इतना घमंड ठीक नहीं है, आपका ( सी एम भजन लाल शर्मा) पर्ची भाग्य खुला है। जो दो- तीन बार गहलोत, वसुंधरा का ही जनता ने घमंड तोड़ दिया फिर आप क्या है। इसलिए नरेश मीणा और उसके समर्थकों को परेशान करना बंद करे। सरकार की इस सामंतवादी नीति के खिलाफ जल्द उनियारा से जयपुर तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं का इतना दमन करना ठीक नहीं है। नरेश मीणा राजस्थान का यूथ लीडर है, वह कोई आतंकवादी नहीं है, उस पर झूठे मुकदमे लगाए गए है। जबकि जबरन वोट दिलाने वाले SDM के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने समरावता में लोगों पर अत्याचार किया। STF ने महिलाओं और बच्चों तक को नहीं छोड़ा। घरों में घुसकर पुलिस ने 13 नवंबर की रात जोरदार मारपीट की ।
किरोड़ी लाल मीणा के साथ अच्छा नहीं कर रही सरकार
गुढ़ा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टेप के मामले पर कहा कि किसी मंत्री के निजी जीवन में तांक-झांक करने का अधिकार किसी को नहीं है। प्रधानमंत्री भी नहीं कर सकते है। किरोड़ी लाल मीणा ही अकेले ऐसे नेता थे जो कांग्रेस की सरकार में सड़क पर आकर लड़ा था। आज सरकार उनके साथ जो कर रही है, वे भुगतेंगे।
लाल डायरी पर कार्रवाई पीएम से पूंछे
कांग्रेस राज में चर्चा में रही लाल डायरी को लेकर पूर्व मंत्री गुढ़ा ने कहा कि मैंने तो पीएम , अमित शाह को दे दी है, उनसे पूछें। सब मिले हुए हैं, इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही है।
नरेश मीणा का फ्यूचर ब्राइट है, राजस्थान को लीड करेगा
पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि नरेश मीणा का फ्यूचर ब्राइट है, एक दिन राजस्थान को लीड करेगा। जो लोग आज मिलने नहीं दे रहे है, वे एक दिन नरेश मीणा को सेल्यूट मारेंगे। यह बात याद रख लेना, लिखकर रख लेना।
देखिये वीडियो :