[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ACB ने भष्ट्राचार के खिलाफ लोगों को किया जागरूक:स्कूलों में बच्चों से भी संवाद किया, एएसपी बोले- कोई रिश्वत मांगे तो हमें बताए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ACB ने भष्ट्राचार के खिलाफ लोगों को किया जागरूक:स्कूलों में बच्चों से भी संवाद किया, एएसपी बोले- कोई रिश्वत मांगे तो हमें बताए

ACB ने भष्ट्राचार के खिलाफ लोगों को किया जागरूक:स्कूलों में बच्चों से भी संवाद किया, एएसपी बोले- कोई रिश्वत मांगे तो हमें बताए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं : राज्य सरकार की भष्ट्राचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को सुचारू रूप से लागू करने और आमजन को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से एसीबी की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को मलसीसर रोड़ स्थित नोबल पब्लिक स्कूल में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 8 में अब्दुल वाहिद और आयशा संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, सुजियान, साहिना और सलीना ने दूसरा प्राप्त किया।

इसी तरह कक्षा 9वीं में सुमन प्रथम, हुमा द्वितीय, कक्षा 10 में अफरेज फर्स्ट और तौसीफ द्वितीय, कक्षा 11 में समीर प्रथम, इमरान द्वितीय और कक्षा 12 में रिहान खान ने प्रथम और साहिन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इस दौरान एएसपी इस्माइल खान ने स्टूडेंट व स्कूल स्टाफ को जनजागरूकता अभियान के तहत संबोधित करते हुए कहा कि आपका अधिकार है कि सरकारी कार्यालय में आपका काम बिना रिश्वत के हो। लेकिन साथ में आपका कर्तव्य भी बनता है कि अगर कोई भी लोक सेवक रिश्वत की मांग करता है तो इस भ्रष्टाचार की एसीबी को सूचना दे। भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए 24 घंटे टोल फ्री नंबर 1064 उपलब्ध है।

नागरिक वॉट्सऐप के जरिए या व्यक्तिगत रूप से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और सत्यापन के बाद हर शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले जिलेभर में सरकारी, निजी कार्यालय और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता पोस्टर चस्पा किए गए। इस दौरान संस्था प्रधान एम.खान समेत विद्यालय परिवार व एसीबी का स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles