ईओ अरूण सोनी के निधन पर पालिका कर्मियों ने दी श्रृद्धांजली
ईओ अरूण सोनी के निधन पर पालिका कर्मियों ने दी श्रृद्धांजली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिले के तारानगर और सादुलपुर की नगरपालिकाओं में बतौर कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी रहे तथा वर्तमान में रतनगढ़ नगरपालिका में लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत अरूण सोनी का देर रात एक सड़क दुर्घटना में निधन हो जाने पर यहां रतन नगर नगरपालिका प्रांगण में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रृद्धांजली दी गई। साथ ही उनके साथ कार में सफर कर रहे उनकें दो निकट रिश्ततेदारों का भी सड़क दुर्घटना में निधन हो जाने पर मृतक के परिवारों को इस दुखद घड़ी में सम्बल प्रदान किये जाने की भी ईश्वर से कामना की गई।
इस अवसर अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार, कनिष्ठ सहायक मनोहर सिंह, शंकरलाल पूनियां, पीआरओं किशनलाल उपाध्याय, कृष्ण सिंह, पुरूषोतमलाल, अशोंक कुमार, राजाराम यादव, होमेन्द्र सिंह, चिरंजीव सैनी, गौरव मीणा, रमेश कुमार, मोनिका, दीपिका, अनिता आदि उपस्थित रहें।