6 महीने से पानी को तरस रहे लोग:आदर्श कॉलोनी में टैंकर से पानी मंगवाने को मजबूर, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
6 महीने से पानी को तरस रहे लोग:आदर्श कॉलोनी में टैंकर से पानी मंगवाने को मजबूर, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के वार्ड 12 स्थित आदर्श कॉलोनी में पिछले 6 महीनों से गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है। लोगों को महंगे दामों पर टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है, जबकि गरीब परिवारों को दूर-दूर से पैदल चलकर पानी लाना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि जलदाय विभाग ने एक कुएं को जोड़कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया था, लेकिन राजनीतिक दखलंदाजी के कारण यह काम अधूरा रह गया। इससे क्षेत्र के लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।
एसडीएम ने पेयजल समस्या के स्थायी समाधान का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में सूरजभान, मनरूप सिंह, राहुल, हवा सिंह के साथ विमला, रेखा, सरिता, रोशनी, सुभीता, संतोष, धर्मा और परमेश्वरी सहित कई वार्डवासी शामिल थे। स्थानीय नागरिकों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस मूलभूत समस्या का समाधान करे ताकि उन्हें राहत मिल सके।