कार-बाइक की भिड़ंत, पिता और 2 बच्चों की मौत:पत्नी गंभीर हालत में चूरू रेफर; बेटे को डॉक्टर को दिखाकर लौट रहे थे गांव
कार-बाइक की भिड़ंत, पिता और 2 बच्चों की मौत:पत्नी गंभीर हालत में चूरू रेफर; बेटे को डॉक्टर को दिखाकर लौट रहे थे गांव

सरदारशहर : चूरू में बाइक सवार परिवार की एक बोलेरो गाड़ी से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार पिता और उसके 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, पत्नी गंभीर घायल हो गई, जिसका चूरू अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा सरदारशहर थाना इलाके में शनिवार शाम करीब 5 बजे हुआ।
एसआई गोरू राम ने बताया- सीताराम मेघवाल (35) निवासी खेजड़ा गांव के दो साल के बेटे को सर्दी-खांसी थी। वह उसे डॉक्टर को दिखाने सरदारशहर आए थे। सीताराम के साथ पत्नी गौरा देवी (30) और बेटी रीतिका (4) भी थे। बेटे के चेकअप के बाद सरदारशहर से गांव जा रहे थे। आसपालसर के पास बोलेरो से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। सड़क पर गिरने से सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बोलेरो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

रास्ते में ही बच्चे ने भी दम तोड़ा
एसआई गोरूराम ने बताया- करीब 10 मिनट में एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस पायलट पंकज सिहाग और ईएमटी संजय खीचड़ ने घायलों को तत्काल राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने सीताराम और उनकी बेटी रीतिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला गौरा देवी और 2 साल मासूम को चूरू रेफर कर दिया। रास्ते में बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। गौरा देवी का चूरू अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ड्राइवर मौके से फरार, तलाश में जुटी पुलिस
सरदार शहर पुलिस ने सीताराम मेघवाल के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया है। इसके साथ ही घटनास्थल का भी मुआयना किया। एसआई ने बताया- शवों को सरदार शहर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। एक टीम बनाकर फरार बोलेरो ड्राइवर को पकड़ने के लिए तलाश में भेज दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच शुरू कर दी है।