छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार:गिरफ्तारी के लिए ग्रामीण दे रहे थे धरना, पुलिस पर लगाया था जान बूझकर गिरफ्तार नहीं करने का आरोप
छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार:गिरफ्तारी के लिए ग्रामीण दे रहे थे धरना, पुलिस पर लगाया था जान बूझकर गिरफ्तार नहीं करने का आरोप

मलसीसर : मलसीसर थाना इलाके के सरकारी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। मलसीसर थानाधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि सरकारी अध्यापक मनोज कुमार बेनीवाल (46) निवासी कोदेसर को गिरफ्तार किया गया है।
घटना 22 दिन पुरानी है। पीड़िता (उम्र 14 वर्ष) ने पुलिस थाना मलसीसर पर रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि वह गांव की सरकारी स्कूल में पढ़ती है। पीड़िता स्कूल में अपनी क्लास में थी। सुबह प्रथम कालांश खत्म होने के बाद पीड़िता की कक्षा में अध्यापक अचानक आया जो शराब के नशे में था। उस समय पीड़िता के अलावा कक्षा मे एक छात्र और था, उसको पानी लाने के लिए बाहर भेज दिया। उसके बाद पीड़िता के साथ हाथापाई व छेड़छाड़ की। जिसकी वजह से पीड़िता घबराकर रोने लग गई और उसने सब बातें प्रिंसिपल को बताई।
हंगामा होने पर उक्त अध्यापक अपनी गाड़ी लेकर भाग गया। रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज अनुसधान प्रारंभ किया गया। मामले की गंभीरता को देखते एसपी ने टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन पहले ग्रामीणों ने स्कूल के ताला लगा दिया था। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग की थी।