[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में लूट-मारपीट के 2 आरोपी पकड़े:हथियारों से जानलेवा हमला किया था, पिकअप में तोड़फोड़ कर भागे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में लूट-मारपीट के 2 आरोपी पकड़े:हथियारों से जानलेवा हमला किया था, पिकअप में तोड़फोड़ कर भागे थे

सीकर में लूट-मारपीट के 2 आरोपी पकड़े:हथियारों से जानलेवा हमला किया था, पिकअप में तोड़फोड़ कर भागे थे

सीकर : सीकर जिले की दादिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरके ग्रुप के हिस्ट्रीशीटर सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने कैंपर गाड़ी से टक्कर मारकर लूट व मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था और हजारों कैश लूटकर भाग गए थे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विजेश कुमार निवासी उदयपुरवाटी (झुंझुनू) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि 11 जनवरी को शाम करीब 7 बजे वह (विजेश) अपने दोस्त विनोद के साथ अपने दोस्त सचिन से मिलने के लिए जगमालपुरा गया हुआ था। इसके बाद सचिन उन्हें अनिल उर्फ भोला के पास ले गया। वहां से विजेश व विनोद के साथ अनिल उर्फ भोला व उसके अन्य 4-5 साथियों ने मारपीट की।

बदमाशों ने कैंपर गाड़ी से विजेश की पिकअप गाड़ी को टक्कर मारी और गाड़ी में तोड़फोड़ की। जिसके बाद बदमाशों ने विजेश-विनोद पर हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद बदमाश उनसे 14 हजार कैश छीनकर भाग गए। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। इस दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनिल उर्फ भोला (35) व ओमप्रकाश (36) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी सीकर जिले के रहने वाले हैं। दोनों बदमाश अनिल आरके ग्रुप का एक्टिव सदस्य है जिसपर सीकर, झुंझुनूं में खिलाफ 33 अपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं ओमप्रकाश के खिलाफ सीकर जिले में 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles